सूरज के विरुद्ध
षड्यंत्र रच
आततायी कोहरे को
निमंत्रण किस ने दिया
कोई नहीं जानता
ठण्ड खाया क़स्बा
पथरा गया है
हरारत महसूस होती है
ज्वर हो तो ही
अलाव तापते लोग
दिखाई नहीं देते
बस खांसते,खंखारते हैं
बंद कमरों में
सक्षम आदेश बिना ही
अनधिकृत कर्फ्यू
जारी हो गया
कस्बे में
जमाव बिंदु से नीचे पहुंचे
पारे ने
नलों का पानी ही नहीं
जमा दिया
कस्बे की
धमनियों का रक्त भी
रजाई में दुबका क़स्बा
उनींदा पड़ा रहेगा
दिन भर
मौसम को कोसता
इस आलसी
आत्म समर्पण को
ललकारती कोई आवाज़
एक दिन गूंजेगी कस्बे में
उस दिन भी शायद
अंगडाई ही ले क़स्बा
सूरज तुम कब आओगे
इस कोहरे की चादर को
फाड कर
मैं उस दिन
सूर्य नमस्कार के मन्त्र
नहीं जपूंगा
सीधा पी जाऊँगा तुम्हे
आँखों से ही
जागेगा ये उनींदा
क़स्बा भी
1 comment:
atisundar....मैं उस दिन
सूर्य नमस्कार के मन्त्र
नहीं जपूंगा
सीधा पी जाऊँगा तुम्हे
आँखों से ही
Post a Comment