Tuesday, January 18, 2011

चिडिया से

चिड़िया तुम चहचहाइ
पौ फटने पर
तुम्हारे चहचहाने पर ही है
दारोमदार पौ फटने का.

अँधेरे को फाड़ कर निकलता
सिन्दूरी सूरज का गोला
चमत्कार है तुम्हारी ही आस्था का
तुम्हारी ही आस्था ने बिखेरे है
जीवन में रंग

पेड़ों को पराग
गेंहूँ को बाली
आदमी को भरा धान का कटोरा
मिला है तुम्हारे ही गीतों से

जानता हूँ आदमी आजकल
धान का कटोरा नहीं
बन्दूक की गोली लिये
ढूँढता है तुम्हे
पर चिडिया तुम जिन्दा रहोगी
चाहे कबूतर बन कर
चाहे फाख्ता

चहचहाओगी नन्हे बच्चों के लिये
जो अपनी तुतलाती बोली में
तुम से स्वर मिलायेंगे
गोलियां और अंधकार दोनों ही है

लेकिन पौ फटने का दारोमदार
तुम पर ही है
ओ चिड़िया
चहचहाओ
फूल के लिये
नन्हे बच्चों के लिये
गेंहूँ और जौ की बालियों के लिये

उस सब के लिये
जो देता है जिंदगी को अर्थ
जो देता है जिंदगी को रंग

उस सिन्दूरी नन्हे सूरज के लिये
जो चाहो तो हाथों में भर लो
पर जो कारण है पौ फटने का
चहचहाओ उस नन्हे सूरज के लिये

5 comments:

vandana gupta said...

bahut sundar bhaav

Dinesh Mishra said...

वाह, अति सुंदर....
विलुप्त होती चिरैया पर चल रहा,
गहन अध्यन, चिंतन मनन !
आज आँगन में हमारे नहीं आती चिरैया,
करे आत्म-मंथन !!

ओम पुरोहित'कागद' said...

Vah bahut shaandar kavita !
"जानता हूँ आदमी आजकल
धान का कटोरा नहीं
बन्दूक की गोली लिये
ढूँढता है तुम्हे
पर चिडिया तुम जिन्दा रहोगी
चाहे कबूतर बन कर
चाहे फाख्ता"
Badhai

राजेश चड्ढ़ा said...

बहुत बढ़िया...अश्वनी जी.....

sushila said...

"ओ चिड़िया
चहचहाओ
फूल के लिये
नन्हे बच्चों के लिये
गेंहूँ और जौ की बालियों के लिये

उस सब के लिये
जो देता है जिंदगी को अर्थ
जो देता है जिंदगी को रंग"

संवेदना लिए बहुत ही सुंदर कविता ! वाह अश्विनी जी