खूबसूरत जवान विधवा
होने के खतरे
शंकरी ताई से ज्यादा
कौन जानता है
आँगन मे आई
चिड़िया भी
परों मे बाँध ले
जाती चार बात
टपका देती
किसी भी कान मे
कस्बे के जैसे
हज़ार आँख कान
होते हैं
जब तक ताऊ था
तब तक
ताऊ का 'होना' , 'न होना '
बराबर था
शंकरी ताई के लिए
पर आज जब ताऊ नहीं है
तब ताऊ का 'होना','न होना'
बराबर नहीं है
शंकरी ताई के लिए
सिरहाने लट्ठ रख कर सोई ताई
पसीने से नहाई
रोज जाग जाती है
बुरा सपना देख कर
उसांसती है
'बगैर मर्द कि औरत
जैसे हर गैर मर्द कि औरत'
जैसा भी था
जिंदगी मे
था तो एक मर्द
क्यों चला गया रे
2 comments:
अश्वनी जी! किसी जवान विधवा के दिल की पीर को समझकर बखूबी उकेरा है आपने. इस भावप्रधान रचना के लिए मेरी ओर से हार्दिक बधाई स्वीकारें.
"आँगन मे आई
चिड़िया भी
परों मे बाँध ले
जाती चार बात
टपका देती
किसी भी कान मे"
कितना मुश्किल हो जाता है एक खूबसूरत,जवान विधवा के लिए लोगों की बेधती-सी निगाहों और बे सिर पैर की बातों से बचाए रखना! आपने स्त्री के मन में झाँक उसकी पीर को शब्द दे दिए हैं।
Post a Comment