ठान लिया था सब ने
वो अवतार सरीखे
आये हैं अहसान जताने
धरा धाम पर
मूंग दलेंगे
इंसानी छाती पर वो ही
बहुत कुशल भौंहे
उतनी ही चपल उंगलियां
धडकन धडकन नृत्य करे तो
ताल पे उन की
हर बिसात पर मोहरे
वो ही सजा सकेंगे
जीत हार का अर्थ भला क्या
चालें चलना
शगल पुराना
चालें उन की
और सभी मोहरे
या दर्शक
ताल पे नाचें
ताली पीटें
भडभूजे कुछ
भाड़ झोंकते
बोला करते
हे अवतारी
समय मिले तो
भाड़ पे आना
No comments:
Post a Comment