Sunday, April 1, 2012

teen paat dhaak ke

लोक लुभावन
फूल खिला है
फिर पलाश का
सूर्ख दहकते अंगारे सा
भ्रम उपजाता
आग लगी हो जैसे कोई
इस जंगल में
कितनी ही आशाएं विकसी
साथ में इस के
डाल गले में बांहे इस के
झूमा करती
पत्ती पत्ती पर
लिख डाले नाम सभी ने
बाँध दिए धागे कच्चे
मन्नत के कितने
अंगारों सी दहक लाल को
सब ने ही तो जी कर देखा

कौन जानता था
वो केवल एक ढाक है
जिसके होते
तीन पात ही

No comments: