रिश्ता एक खेजड़ी है
जो चाहे छांग दी जाये
कितनी बार
पनप आती है हर बार
दुगुने जोश से
पनप जाता है सब कुछ जिस के साये में.
रिश्ता नहीं होता रोहिडा
जो अंगारे से गंधहीन फूल लिये
खिला रहता है / बियाबान में
कुछ भी नहीं पनपता जिस के साये में
रिश्ता आक भी नहीं है
जो उड़ा देता है
बीजों को रुई सा
पूरे माहौल में
चिपचिपे दूध सा / चिपक जाता है
अपनी ज़हरीली तासीर लिये
रेत जानती है रिश्तों को
चिपक जाती है तन पर प्यार से
हट जाती है उतनी ही आसानी से
पूरा मौका देती है
पनपने का / खुलने का
रेत हक नहीं जताती
मालिकाना भी नहीं
रेत सिर्फ ढलना जानती है
आप की सहूलियत के अनुसार
रिस जाती है बंद मुट्ठी से भी
चुपचाप बिना किसी शिकायत के
अगर रिसने दिया जाये तो
रेत नहीं जानती
रिश्ते को कोई /नाम देना भी
बस एक नामालूम सी
उपस्थिति बनी रहती है
ज़ेहन से शरीर तक
रिश्ता न ज़हरीला चिपचिपा दूध है
न अंगार रंग का
गंध रहित फूल
वो है खेजडी सा
जो पनपती है / पनपाती है
देती है लूँग,सांगरी
जल लेती है चूल्हे में भी
वो है रेत सा
जो आप की जिंदगी में
है भी और नहीं भी
रिश्ता जीता है
रेत में / खेजड़ी में
इसीलिये जीता है
रेगिस्तान के आदमी में
No comments:
Post a Comment